भागलपुर, सितम्बर 21 -- थाना क्षेत्र के तिलकपुर ग्राम निवासी लवली रानी, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रधानमंत्री को रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर राखी भेजी थी। लगातार पिछले 10 वर्षों से रक्षाबंधन के अवसर पर लवली प्रधानमंत्री को राखी भेजती है। हमेशा की तरह प्रधानमंत्री ने इस बार भी अपने शुभकामना संदेश के साथ पत्र का जवाब दिया। जिससे वे काफी खुश और उत्साहित हैं l लवली प्रत्येक माह प्रधानमंत्री को राजनीतिक और सामाजिक मुद्दे पर एक-दो पत्र लिखा करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...