भदोही, नवम्बर 20 -- भदोही, संवाददाता। कालीन नगरी के किसानों के लिए अच्छी खबर है। कृषि विज्ञान केंद्र बेजवां में लवणीय एवं क्षारीय मिट्टी में बोआई के लिए गेहूं बीज उपलब्ध है। कम समय में बेहतर उत्पादन होगा। कृषि मौसम विशेषज्ञ सर्वेश कुमार बरनवाल ने बताया कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार अन्नदाताओं की आय दोगुना करने को कृत संकल्पित है। ऐसे में केआरएल प्रजाति-210 बीज को केंद्र पर भेजा गया है। उक्त बीज के उत्पादन की अवधि 140 से 145 दिन होती है। पौधे की उंचाई 95 से सौ सेंटीमीटर होगी। जबिक उपज 40 से 50 कुंतल प्रति हैक्टेयर होगा। इसी तरह केआरएल 283 के प्रजाति के बीज की अवधि 135 से 140 दिन है। पौधे की उंचाई- 85 से 95 सेंटीमीटर होगी। उपज 40 से 48 कुंतल प्रति हैक्टेयर होगा। किसानों से आह्वान किया कि केंद्र पर कार्यालय दिवस पर आकर बीज को प्राप्त कर सकते है...