टिहरी, नवम्बर 21 -- राजकीय शिक्षक संघ की ब्लॉक शाखा प्रतापनगर के द्विवार्षिक अधिवेशन और शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में छात्रों के सर्वांगीण विकास का संकल्प लिया गया। कहा कि छात्र हितों के लिए शिक्षक और विभाग को नवाचार और बेहतर प्रयास करने होंगे। निर्वाचन अधिकारी पितृ प्रसाद डोभाल की देखरेख में संगठन के चुनाव संपन्न कराए गए। जिसमें लवजीत बधानी अध्यक्ष, अनिल कलूड़ा और गीता रमोला उपाध्यक्ष, नरेश प्रसाद मंत्री, प्रमोद बिजल्वाण संयुक्त मंत्री और अमर सिंह आय-व्यय निरीक्षक चुने गए। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को संघ के मंडलीय अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। अध्यक्ष बधानी और अन्य पदाधिकारियों ने शिक्षक और छात्र हितों में कार्य करने का संकल्प लिया। जीआईसी लंबगांव में आयोजित अधिवेशन का नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन रंगड, खंड शिक्षा अध...