मुरादाबाद, अप्रैल 22 -- मुरादाबाद। शहर की पॉश कॉलोनी दीनदयाल नगर स्थित लव कुश पार्क में गंदगी का साम्राज्य है। इस कारण सुबह-शाम बच्चे पार्क में खेल नहीं पा रहे हैं। साफ-सफाई तो होती ही नहीं है। चबूतरा भी पूरी तरह से टूट चुका है। सड़क पर अतिक्रमण हटाए बिना ही टाइल्स बिछा दी गईं। इसकी जानकारी पर्यावरण समित के नामित सदस्य प्रदीप सक्सेना के द्वारा क्षेत्रीय जेई शिव मोहन को भी दी गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पार्क की बदहाली का मामला उन्होंने पर्यावरण समित की बैठक में भी उठाया, लेकिन अभी भी पार्क बदहाली की स्थित में है। उन्होंने अब नगर आयुक्त को पत्र भेजकर पार्क में साफ-सफाई कराए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...