प्रयागराज, अक्टूबर 8 -- प्रयागराज। शहर के कीडगंज स्थित लल्लू टेंट के गोदाम में मंगलवार की देर रात भीषण आग लग गई। आग की उठती तेज लपटों व धुआं से आसपास के लोगों में भी खलबली मच गई। आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी। हालांकि शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका व्यक्त की जा रही है। टेंट के कर्मचारियों ने पहले आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन स्थिति भयावह होने से सफलता नहीं मिली। फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर लगभग दो घंटे के अथक प्रयास से आग बुझाई। आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया। एफएसओ राजेश कुमार ने बताया कि आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। आगजनी में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...