बिजनौर, मार्च 18 -- लालूवाला बाइपास पर किसान सभा का आयोजन किया गया जिसमें पारंपरिक उर्वरकों के विकल्प के रूप में नैनो उर्वरकों के प्रयोग, लाभ व महत्व की जानकारी दी। मंगलवार को लालूवाला बाइपास पर किसान सभा का आयोजन हुआ। शिवम तिवारी के संचालन में पारंपरिक उर्वरकों के विकल्प के रूप में नैनो उर्वरकों के प्रयोग,लाभ, महत्व की जानकारी दी। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख नजीबाबाद तपराज सिंह, अपर जिला सहकारी अधिकारी संदीप कुमार, सहायक विकास अधिकारी जयवीर सिंह राठी की उपस्थिति में गन्ने की फसल में नैनो डीएपी से बीजोपचार, स्प्रे कर शोधन व बुवाई के बाद पानी के स्प्रे करने की जानकारी दी। विवेक चौधरी ने इफ़को की दवाओं के वारे में जानकारी दी। ने सहकारी समितियों पर इन उत्पादों की करने जोर दिया, जिला सहकारी अधिकारी शिव कुमार चतुर्वेदी, सचिव विजयपाल सिंह, कमेंद्र...