प्रयागराज, अक्टूबर 13 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। चर्चित टेंट कारोबारी लल्लूजी गोपाल दास एंड संस के खिलाफ कीडगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पिछले सप्ताह टेंट कारोबारी के गोदाम में भीषण आग लगने से पड़ोसी के मकान में भी क्षति हुई थी। पड़ोसी रिटायर जज अरुण प्रकाश ने गोदाम में ज्वलनशील पदार्थ रखने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग की है। नई बस्ती कीडगंज स्थित लल्लूजी गोपाल दास एंड संस के गोदाम में आठ अक्तूबर की देर रात भीषण आग लगी थी। आग बुझाने में फायर ब्रिगेड को दस घंटे तक अथक प्रयास करना पड़ा था। आग इतनी विकराल थी कि सुबह तक लपटें व धुआं निकलता रहा। इधर, आग लगने से गोदाम से सटे अरुण कुमार के मकान में भी भारी क्षति होने का मामला सामने आया है। अरुण प्रकाश ने अपनी तहरीर में बताया है कि भीषण आग क...