लखनऊ, फरवरी 4 -- लखनऊ। मलिहाबाद पुलिस ने प्रशासनिक अधिकारियों की मदद से लल्लन और बेटे फराज के नाम दर्ज सम्पत्तियों का ब्योरा तैयार करना शुरू कर दिया है। पुलिस देखेगी कि इसमें कौन सी सम्पत्ति अपराध के जरिये अर्जित की गई है। अपराध के जरिये बनायी गई सम्पत्ति जब्त की जा सकती है। पुलिस का कहना है कि आरोपितों पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई हो सकती है। देखा जा रहा है कि जिस सम्पत्ति को लेकर विवाद था, वह मूल रूप से किसकी थी। ग्रामीणों में चर्चा रही कि शत्रु सम्पत्ति के रूप में भी गांव की कुछ जमीनें पहले थी। इस पर भी कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था। हालांकि मलिहाबाद पुलिस ऐसी किसी जानकारी से इनकार कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...