गिरडीह, अक्टूबर 12 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के फुलची पंचायत के अंबाडीह गांव में शनिवार को गांडेय अंचलाधिकारी सह प्रभारी सीडीपीओ मो हुसैन के नेतृत्व में आंगनबाड़ी सहायिका का चयन किया गया। बता दें कि 29 जुलाई 2024 को उक्त आंगनबाड़ी केन्द्र की सहायिका मुन्नी देवी का निधन हो गया था। निधन के बाद उक्त आंगनबाड़ी केन्द्र की सहायिका का स्थान रिक्त था। सहायिका चयन में तीन महिलाओं ने क्रमशः ललीता देवी, पार्वती देवी और ममता कुमारी ने सहायिका पद के लिए आवेदन किया था। आवेदन के आलोक में ललीता देवी का चयन सहायिका के लिए किया गया। इस विषय में प्रभारी सीडीपीओ मो हुसैन ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका चयन नियमावली 2022 के तहत यह नियम है कि आंगनबाड़ी में कार्यरत किसी भी महिला की मौत हो जाती है तब उसके आश्रित को प्राथमिकता के आधार पर चयन किया जात...