दरभंगा, जुलाई 4 -- दरभंगा। अखिल भारतीय मिथिला संघ, दरभंगा की ओर से जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा को पत्र लिखकर स्व. ललित नारायण मिश्र के नाम पर समस्तीपुर रेलवे स्टेशन का नाम रखने की मांग की है। संघ के प्रवक्ता रौशन कुमार झा के नेतृत्व में दीपक झा, कुंदन कुमार ठाकुर मुखिया, हुसैन मंसूरी व मोनू कुमार के साथ प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मिलकर मांग पत्र दिया। पत्र में मिथिला के विकास में ललित बाबू की ओर से दिये गए योगदान के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...