पूर्णिया, जून 2 -- भवानीपुर, एक संवाददाता।सरसी थाना के डाटा ऑपरेटर ललित कुमार के मौत से भवानीपुर के लोग भी अचंभित बने हुए हैं। दरअसल सरसी थाना से पूर्व ललित कुमार भवानीपुर थाना में ही पदस्थापित थे। कुछ महीने पूर्व ही ललित कुमार का ट्रांसफर भवानीपुर से सरसी थाना हुआ था। भवानीपुर थाना में अपने कार्यकाल के दौरान ललित कुमार थाना के कर्मियों सहित भवानीपुर प्रखंड के लोगों के दिलो में अपनी अलग छाप छोड़ गए थे। काफी मृदुभासी एवं मिलनसार ललित कुमार अपने अच्छे व्यवहार से भवानीपुर के लोगों के काफी प्रिय बने हुए थे। भवानीपुर थाना के पूर्व थानाध्यक्ष सुजीत कुमार, करमनचक निवासी सुजीत कुमार सिंह, केमई निवासी प्रेम कुमार सिंह, बाजार निवासी अखिलेश कुमार गुप्ता, पूर्व पैक्स अध्यक्ष बिंदेश्वरी बिमल सहित दर्जनों लोगों ने कहा कि ललित कुमार काफी नेकदिल इंसान थे ...