जामताड़ा, जून 11 -- ललिता बनी समदापाड़ा की सहायिका फतेहपुर,प्रतिनिधि। प्रखंड के बामनडीहा पंचायत के समदापाड़ा में मंगलवार को सहायिका चयन के लिए आमसभा का आयोजन किया गया। आमसभा के दौरान पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों ने उच्च शैक्षणिक योग्यता के आधार पर सर्वसम्मति से ललिता किस्कु का चयन किया। जानकारी के अनुसार आमसभा के दौरान ललिता के अलावा कल्पना सहित कुल तीन उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की। दावों की समीक्षा के क्रम में उच्च शैक्षणिक योग्यता के आधार पर इंटरमीडिएट उत्तीर्ण ललिता का चयन सहायिका पद के लिए सर्वसम्मति से कर लिया गया। आमसभा में महिला पर्यवेक्षिका मंगली हांसदा के अलावे चयन समिति के सदस्य गण तथा पोषक क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...