ललितपुर, नवम्बर 11 -- ललितपुर से मध्य प्रदेश के सागर की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटनाओं में जंगली जानवर जान से हाथ धो रहे हैं। गौंना और नाराहट के बीच 49 दिनों के भीतर दो तेंदुओं की वाहनों से टकराकर मौत हो गयी। वहीं इसी मार्ग पर मध्य प्रदेश के मालथौन में भी दो तेंदुए सड़क हादसे का शिकार हो चुके हैं। गौंना वन रेंज के घने जंगल मध्य प्रदेश के वन क्षेत्रों से भी जुड़े हैं। जंगली जानवरों का एक दूसरी तरफ आना जाना लगा रहता है। शिकारी जानवर अक्सर रात्रि के समय शिकार पर निकलते हैं। नाराहट से अमझरा के पास स्थित गोशाला से सटे जंगल में जाने के लिए जंगली जानवरों को ललितपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पार करना पड़ता है और इस सड़क को पार करते समय वह वाहनों की चपेट में आकर अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं। 21 सितंबर 2025 को इसी मार्ग पर एक नर तेंदुआ...