गोड्डा, मई 15 -- गोड्डा, प्रतिनिधि गोड्डा वन विभाग ने अवैध लकड़ी के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। मामला ललमटिया थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव का है। जानकारी के मुताबिक, डुमरिया से होकर गुजर रहे वन प्रमंडल पदाधिकारी यानी डीएफओ की नजर रास्ते में रखी गई लकड़ियों के एक बड़े जखीरे पर पड़ी। शक होने पर उन्होंने तुरंत महागामा से वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया।टीम ने जब मौके पर पहुंचकर लकड़ियों की जांच की, तो पाया गया कि कई लकड़ियों के कागजात मौके पर मौजूद नहीं थे। जिसके बाद अधिकारियों के निर्देश पर पूरी लकड़ी की खेप को जब्त कर जांच के लिए वन कार्यालय भेज दिया गया है।वन विभाग अब इस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रहा है कि यह लकड़ियां कहां से लाई गई थीं और इनके पीछे किन लोगों का हाथ है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और वन विभाग ने स्पष्ट किया ह...