बोकारो, जुलाई 30 -- ललपनिया में जनरेटर स्टोर में चोरी गोमिया, प्रतिनिधि। ललपनिया के अघनू मांझी चौक स्थित एक जनरेटर स्टोर में सोमवार रात चोरों ने सेंधमारी कर करीब 50 हजार रुपये की संपत्ति चुरा ली। चोरों ने दुकान की एस्बेस्टस शीट तोड़कर भीतर घुसने के बाद गल्ले में रखे नकद 19 हजार रुपये और करीब 30 हजार रुपये के सामान पर हाथ साफ किया। दुकानदार कृष्ण कुमार साव ने बताया कि रोज की तरह सोमवार रात दुकान बंद कर वे घर चले गए थे। मंगलवार सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो सारा सामान बिखरा मिला। गल्ला खाली था और दुकान का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त था। तुरंत चोरी की आशंका जताते हुए इसकी सूचना ललपनिया थाना को दी। साव के अनुसार कुल मिलाकर लगभग 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। इधर, सूचना मिलते ही ललपनिया पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है। आसपास के व्यक्तियों से पू...