बेगुसराय, नवम्बर 21 -- मटिहानी, संवाद सूत्र। वर्ष 2006 के चर्चित ललन सिंह हत्याकांड में लगभग 19 वर्षों से फरार चल रहे नामजद अभियुक्त सुनील सिंह (महाजी निवासी) को मटिहानी पुलिस ने लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के सिंगारपुर ठाकुरबाड़ी से गुरुवार की रात गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि रामदीरी भवानंदपुर निवासी ललन सिंह की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में सुनील सिंह को मुख्य अभियुक्त नामजद किया गया था। घटना के बाद से वह लगातार फरार चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर मटिहानी पुलिस ने सूर्यगढ़ा थाना की टीम के सहयोग से गुरुवार की रात छापेमारी कर आरोपित को दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि सुनील सिंह सिंगारपुर ठाकुरबाड़ी में रहकर पूजा-पाठ के नाम पर अपनी पहचान छुपाए हुए था। गिरफ्तार आरोपित को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूर...