गिरडीह, जुलाई 24 -- जमुआ। बुधवार को जमुआ डाक बंगला में राष्ट्रीय जनता दल की एक बैठक महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीता देवी की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन राजद नेता ललन यादव ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव गिरेंद्र यादव एवं जिला अध्यक्ष इरफान आलम उपस्थित थे। बैठक में ललन यादव को प्रखण्ड अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किए जाने का प्रस्ताव डॉ मंजूर अंसारी ने लाया। वरिष्ठ नेता तितु यादव और भुनेश्वर यादव ने इसका समर्थन किया। इसके कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने सर्वसम्मति से एक स्वर में इस पर सहमति जताई। इस प्रकार सर्वसम्मति से जमुआ प्रखण्ड सचिव ललन यादव को राजद का प्रखण्ड अध्यक्ष मनोनीत किया गया। बताया गया कि सभी प्रखंडों का मनोनयन पत्र बहुत जल्द जिला में एक समारोह कार्यक्रम आयोजित कर सभी प्रखण्ड अध्यक्ष को समर्पित किया ...