लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 15 -- ऐतिहासिक दशहरा मेला लखीमपुर की 11 वीं सांस्कृतिक संध्या रविवार को लोकधुनों और भोजपुरी रंगों से सराबोर रही। इस अवसर पर आयोजित सुरमई भोजपुरी संगीत सम्मेलन ने पूरे मैदान को संगीत और उल्लास के सुरों से भर दिया। मंच पर लोकगायिका संजोली पाण्डेय की आवाज़ ने जब सुरों का जादू बिखेरा, तो दर्शक देर रात तक तालियों और जयकारों से झूमते रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीडीओ अभिषेक कुमार, पालिका अध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। लोकगायिका संजोली पाण्डेय ने एक के बाद एक गीतों से पूर्वांचल की मिट्टी की सुगंध बिखेर दी। उन्होंने प्रसिद्ध लोकगीत .ए राजा जी, एकरे त रहल ह जरूरत, मुहूरत खूबसूरत, हो...अरे, हमरा जनाता, बबुआ जीएम होइहें। ए ललना हिंद के सितारा, ई त सीएम होइहें, ओसे उपरा पीएम होइहें, हो... गाकर ता...