चतरा, सितम्बर 28 -- चतरा संवाददाता सदर थाना क्षेत्र के लरकुआ जंगल से पुलिस ने शनिवार को दो महिलाओं के शव को बरामद किया है। दोनों शव झाड़ी में एक ही जगह पर पूरी तरह से क्षत विक्षत स्थिति में था। महिलाओं की पहचान सदर थाना क्षेत्र के पूरानी कचहरी निवासी 60 वर्षीय तेतरी देवी पति छेदो भुईयां और दूसरी इसी थाना क्षेत्र के बभने गंझु टोला निवासी कदर देवी पति बिनोद भुईयां के रूप में हुई है। दोनों महिलायें पिछले पांच दिनों से लापता थी। मृतक महिलाओं के परिजन काफी खोजबीन कर रहे थे। शनिवार को चरवाहों ने देखा और इसकी सूचना सदर थाना को दिया गया। सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ संदीप सुमन दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, तो देखा कि पूरी तरह से सड़ चुके हैं। किसी तरह से दोनों शवों को सदर अस्प्ताल लाया गया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही थी। पुलिस ने मामले...