सोनभद्र, जून 12 -- अनपरा,संवाददाता। स्थानान्तरण नीतियों के विपरीत लम्बे समय से तैनात लोक निर्माण विभाग के अवर अभियन्ता को हटाने की मांग ऊर्जांचल जन सहयोग मंच ने प्रदेश के मुख्य मंत्री से की है। मंच के अध्यक्ष संजीव सिंह ने मुख्य मंत्री को भेजे अपने प्रतिवेदन में आरोप लगाया है कि पीडब्लुडी प्रधान मंत्री प्रान्तीय खंड में तैनात अवर अभियन्ता अखिलेश चतुर्वेदी बीते 15 साल से एक ही विभाग में जनपद में तैनात है। इनको नगरपंचायतओबरा,अनपरा,दुद्धी व चोपन का अतिरिक्त कार्य भी दिया गया है। यह शासन की स्थानान्तरण नीति और भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टालरेंस नीति के खिलाफ है। इससे प्रदेश सरकार की छवि धूमिल हो सकती है।उनका स्थानान्तरण न होने और उनको संरक्षण देने वाले अधिकारियों की भी जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...