बहराइच, अगस्त 7 -- नवाबगंज। सहकारी समिति पर यूरिया खाद आने की भनक लगते ही तड़के ही नवाबगंज सहकारी समिति पर किसानों की लाइन लग गई। किसान सफीक अहमद इकबाल खां, अरविंद कुमार, भुसैली, रंजित इब्राहिम आदि ने बताया कि निजी विक्रेता मनमाने रेट से यूरिया खाद बेंच रहे हैं। गुरुवार को नवाबगंज सहकारी समिति पर खाद के लिए किसानों की इतनी भीड़ लग गई कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बुलानी पड़ी। राहुल , मुबारक, मुन्ना,आदि किसानों ने बताया कि सुबह 6 बजे से लाइन में खड़े हैं लेकिन नौ बजे तक समिति का ताला नहीं खुला था वही बहुत धीमी गति से खाद का वितरण किया जा रहा है। नवाबगंज सहकारी समिति के सचिव लोकपति तिवारी ने बताया कि सर्वर डाउन होने की वजह से वितरण धीमा हो रहा है दोपहर एक बजे तक सिर्फ 45 बोरी खाद का वितरण हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...