टिहरी, जून 24 -- विकासखंड प्रतापनगर की पट्टी भदूरा के ग्राम ओनालगांव निवासी धनवीर सिंह राणा के 4 वर्षीय पुत्र गणेश पर पहले से घात लगाए गुलदार ने घर के आंगन में ही हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। पूर्व प्रधान ओनालगांव दलवीर सिंह राणा ने बताया की बीते सोमवार की देर रात्रि को गणेश अपनी मां के साथ कमरे से बाहर आंगन की ओर आ रहा था। इतने में ही पहले से घात लगाए गुलदार ने गणेश पर हमला कर दिया। गनीमत रही कि पीछे खड़ी मां और दादी ने बड़ी अनहोनी होने से बचा लिया। परन्तु इस बीच गणेश बुरी तरह घायल हो गया। जिसके बाद दलबीर सिंह राणा ने अपने निजी वाहन में गणेश को सीएचसी चौण्ड लंबगांव पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बच्चे को हायर सेंटर जिला अस्पताल रैफर किया। जिसके बाद डॉक्टरों ने जिला हस्पताल से एम्स ऋषिकेश के लिए बच्चे को रैफर किया ...