अल्मोड़ा, मई 8 -- अल्मोड़ा। लमगड़ा थाना क्षेत्र से लापता दो नाबालिग काठगोदाम से बरामद हुए। पुलिस ने दोनों की काउंसलिंग कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। एसओ राहुल राठी ने बताया कि बुधवार को सूचना मिली थी कि क्षेत्र से दो नाबालिग लापता हो गए हैं। दोनों की तलाश के लिए टीमों का गठन किया गया। पूछताछ के बाद जानकारी मिली कि दोनों हल्द्वानी की ओर निकले हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हु दोनों को काठगोदाम रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...