अल्मोड़ा, अक्टूबर 12 -- अल्मोड़ा। पुलिस का भांग की खेती के खिलाफ अभियान जारी है। इसके तहत रविवार को लमगड़ा पुलिस एसओ प्रमोद पाठक के नेतृत्व में भांग की खेती नष्ट करने के लिए खांकर, तड़ैनी गांव पहुंची। बड़ी मात्रा में भांग की खेती को नष्ट किया। साथ ही लोगों से भांग की खेती नहीं करने की अपील की। कहा कि अगर कोई क्षेत्र में नशा तस्करी करता है तो इसकी शिकायत पुलिस से करें, जिससे नशा तस्करी में रोक लगाई जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...