साहिबगंज, मई 12 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि। नगर पंचायत क्षेत्र लबदा गांव में सोमवार की दोपहर को छत पर रखे पुआल पल्ले में अचानक आग लग गई। अगलगी की घटना से गांव अफरा-तफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से बोरिंग के पानी के माध्यम आग पर काबू पाया गया। जानकारी के अनुसार लबदा निवासी गोपाल महतो के पुआल के पल्ले में सोमवार की दोपहर अचानक आगे की लपटें उठने लगी। इसे देख लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया । आनन फानन में बोरिंग के पानी से लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । किसान गोपाल महतो ने बताया कि इस घटना में हजारों का नुकसान हुआ है।उन्होंने बताया कि उक्त पुआल सालभर मवेशी को खिलाने के लिए रखा हुआ था। अब मवेशी को चारा देने में दिक्कत होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...