सहारनपुर, जून 2 -- क्षेत्र के गांव लबकरी में कीमती मोबाइल और नगदी की चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी चोर के खिलाफ नामजद तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की। गांव लबकरी निवासी मुस्तेहसन ने कोतवाली में तहरीर दी। बताया कि कोतवाली क्षेत्र के गांव फुलास निवासी एक युवक गांव में अपने मामा के यहां रिश्तेदारी में आया हुआ है। आरोपी युवक उनके घर में घुस गया। उसके मुताबिक आरोपी ने घर में रखे दो कीमती मोबाइल और 50 हजार रुपये की नगदी चोरी करली। कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। शीघ्र ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...