दरभंगा, मई 5 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के विज्ञान, कला, वाणिज्य और समाजिक विज्ञान संकायों के अंतर्गत विभिन्न विषयों में पीएचडी 2023 में नामांकन के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। रविवार को कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने पैट 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया। कुलपति ने सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए उत्कृष्ट शोध कार्य के लिए प्रेरित किया। विवि परीक्षा विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार इस परीक्षा में कुल 2970 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें 1310 परीक्षार्थी सफल हुए। 44.11 प्रतिशत सफल अभ्यर्थियों में टॉप 25 विद्यार्थियों की विषयवार सूची विवि ने जारी की। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार ओझा और परीक्षा विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। टॉप 25 विद्यार्थियों में वनस्पति विज्ञान में काजोल कुमारी, रसायन शास्त्र में अरुण...