दरभंगा, जुलाई 24 -- दरभंगा। लनामिवि में तीन प्रधानाचार्यों का तबादला कर दिया गया है। तीनों प्रधानाचार्यों को दूसरे जिलों में भेजा गया है। इनके जाने के बाद इन तीनों कॉलेजों का जिम्मा प्रभारी प्रधानाचार्यों को सौंपा गया है। अधिसूचना के अनुसार समस्तीपुर के बीआरबी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. बिरेंद्र कुमार चौधरी को सीएमजे कॉलेज, दोनवारीहाट, खुटौना, मधुबनी का प्रधानाचार्य बनाया गया है। मधुबनी के आरके कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार मंडल को जेएन कॉलेज, नेहरा, दरभंगा तथा बेगूसराय के जीडी कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. राम अवधेश कुमार को एमएलएस कॉलेज, सरिसबपाही, मधुबनी का प्रधानाचार्य बनाया गया है। इनके तबादला के बाद बीआरबी कॉलेज में कॉमर्स के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. जगदीश प्रसाद वैश्यंत्री, आरके कॉलेज में मनोविज्ञान के प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार तथा ज...