दरभंगा, अगस्त 18 -- दरभंगा। लनामिवि परिसर में सोमवार को युवाओं के बीच एचआईवी/एड्स जागरूकता उद्देश्य से जिला स्तरीय रेड रन-2025 प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस दौड़ में दरभंगा के विभिन्न कॉलेजों के एनएसएस स्वयंसेवक एवं एनसीसी कैडेट्स सहित अन्य छात्र-छात्राएं भी भाग लें सकेंगे। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन, नई दिल्ली के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर पर रेड रन का आयोजन किया जा रहा है। इस आलोक में बिहार के सभी जिलों में पांच किलोमीटर का रेड रन प्रतियोगिता होगी। इसके लिए बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना की ओर से पांच सदस्यीय निर्णायक मंडल का गठन हुआ है। जिला रेड रिबन नोडल पदाधिकारी संयोजक तथा नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी, जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी, नामित एक साधनसेवी तथा एनसीसी के अधिकारी सदस्य होंगे। जिला स्तर के चयनित 10 ...