चम्पावत, जून 1 -- टनकपुर-जौलजीबी रोड पर चूका में पुल के निर्माण में लगे श्रमिक मंडल आमिर चांद (55) पुत्र कनल निवासी मुर्शिदाबाद (पश्चिमी बंगाल) रविवार 25 मई को लधिया नदी के तेज बहाव में बह गया था। रविवार एक जून को शारदा बैराज में तैरते शव की सूचना पुलिस को मिली। सूचना पर पुलिस ने बैराज गेट से शव निकाल आमिर के परिजनों से शव की शिनाख्त कराई। शिनाख्त होने के पश्चात पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। कोतवाल चेतन रावत ने बताया कि परिजनों ने शव की शिनाख्त मंडल आमिर चांद के रूप में की है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...