जमशेदपुर, अक्टूबर 6 -- जमशेदपुर।लद्दाख के प्रसिद्ध पर्यावरणविद्, शिक्षाविद् और सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के खिलाफ पूर्वी सिंहभूम जिला झारखंडी समाज ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर इस गिरफ्तारी की निंदा की और लद्दाख की न्यायपूर्ण मांगों छठी अनुसूची, राज्य का दर्जा और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार का समर्थन किया।सोनम वांगचुक को लद्दाख के पहाड़ी इलाकों में सतत विकास, जल संरक्षण, सौर ऊर्जा और स्थानीय शिक्षा मॉडल के लिए जाना जाता है। उन्होंने आइस स्टूपा प्रोजेक्ट जैसी अभिनव पहल से दुनिया का ध्यान हिमालयी पारिस्थितिकी की ओर खींचा था।ऐसे व्यक्ति की गिरफ्तारी को झारखंडी समाज ने लोकतंत्र और पर्यावरण दोनों पर सीधा हमला बताया।सभा में वक्ताओं ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार ने देशभर में शांतिपूर्ण आंदोलनों को दबाने की परंपरा बना ली है। जो ...