मधुबनी, अप्रैल 17 -- लदनियां, निसं। दैनिक हिन्दुस्तान में 15 अप्रैल को बीईओ का पदस्थापना नहीं होने से कार्य प्रभावित शीर्षक से छपी खबर का त्वरित असर हुआ है। छपी खबर को विभाग ने संज्ञान में लेते हुए तत्काल अगले वैकल्पिक व्यवस्था होने तक प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमितेश कुमार को लदनियां का प्रभारी बीईओ बना दिया गया है। समाहरणालय मधुबनी से निर्गत पत्र के ज्ञापांक 1286 के अनुसार बीसीओ कमलजीत कुमार के पटना में आयोजित प्रशिक्षण में शामिल होने के उपरांत लदनियां में बीईओ का पद रिक्त हो गया था। शिक्षा विभाग के कार्य प्रभावित होते देख वित्तीय प्रभार सहित अन्य कार्य संचालित करने के लिए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमितेश कुमार के नाम से पत्र जारी किया गया है। उधर एमओ अमितेश कुमार को बीईओ बनाए जाने पर शिक्षकों ने बधाई दी है। बधाई देनेवालों में चंद्रदेव या...