चंदौली, जून 20 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के लतीफ शाह डैम के कर्मनाशा नदी स्थित कुंड में गुरुवार की दोपहर नहाने के दौरान 25 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। आसपास के लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से किसी तरह युवक के शव को कुंड से बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। पुलिस ने युवक के शव को जिला संयुक्त चिकित्सालय के मर्चरी में रखवा दिया है। थाना प्रभारी अतुल प्रजापति ने बताया कि युवक के गले में काले रंग का धागा है। बताया कि अज्ञात युवक की पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...