गिरडीह, जून 29 -- जमुआ, प्रतिनिधि। कार्डधारकों को एकमुश्त तीन माह का राशन देने का सरकारी फरमान जमुआ प्रखंड के लताकी पंचायत में बेमानी साबित हुआ है। इस पंचायत के कार्डधारकों को अभी तक मई महीने का भी राशन नहीं मिला है। इस बाबत कार्डधारक शंभू हाजरा ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदन देकर पंचायत के डीलरों पर कई गम्भीर आरोप लगाए हैं। कहा है कि इस पंचायत में पांच डीलर हैं, सभी आपस मे तालमेल बिठा कर आवंटित खाद्यान्न की कालाबाजारी करते हैं। सरकार द्वारा जून महीने में एकमुश्त तीन महीने का राशन कार्डधारकों को देने का एलान किया है, जबकि इस पंचायत में अभी मई माह का राशन कार्डधारकों को नहीं मिला है। कहा कि वेट मशीन में ईट-पत्थर रखकर कार्डधारकों से अंगुली का निशान लेकर डीलर कौन सा खेल खेलते हैं, यह समझ से परे है। कहा कि हंगामा करने पर कुछ कार्डधारकों...