मुजफ्फर नगर, अगस्त 17 -- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर पांच घरों में लड्डू गोपाल विराजमान कराए गए। कस्बे में भाजपा के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय दिनेश भटनागर द्वारा सनातन धर्म की परंपरा को बनाए रखने के लिए क्षेत्र के पांच घरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर लड्डू गोपाल विराजमान कराए जाते थे। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए उनके पुत्र नगर पंचायत सभासद गौरव भटनागर व मीना भटनागर द्वारा कस्बा निवासी दिव्या, किरण सैनी, मुनेश सैनी, दुर्गेश, विमल सैनी, रिया के घर में लड्डू गोपाल विराजमान कराए गए हैं। इस दौरान अंकित संगल, हिमांशु भटनागर, सुधीर ठाकुर, कन्हैया भटनागर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...