बस्ती, जुलाई 31 -- बस्ती। परसरामपुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर किशोर रके साथ अश्लील हरकत व मारपीट के मामले में केस दर्ज किया है। पीड़ित के पिता ने तहरीर में बताया है कि उनका बेटा गत 27 मई को गांव के बाग में क्रिकेट खेल रहा था। आरोप है कि इसी दौरान आए दो युवकों ने उसके साथ अश्लील हरकत की और उसे अपमानित किया। विरोध करने पर बेटे को मारापीटा। शिकायत करने पर जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी अनमोल व गोलू के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...