लखनऊ, मई 26 -- लखनऊ पॉलिटेक्निक में कर रही थी पढ़ाई कृष्णानगर के जाफरखेड़ा में किराए पर रहती थी लखनऊ, संवाददाता लड़की होना अभिशाप है... मैं जो कर रही हूं उसकी जिम्मेदार खुद हूं... यह सुसाइड नोट लिखकर पॉलिटेक्निक छात्रा चंचल सिंह (17) ने फांसी लगा ली। कृष्णानगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मूलरूप से अलीगढ़ के नौरंगाबाद छावनी गांधी पार्क निवासी चंचल सिंह (17) कृष्णानगर के जाफरखेड़ा में किराए पर रहकर पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रही थी। भाई नितीश के मुताबिक चंचल की दो दिन पहले ही परीक्षा संपन्न हुई थी। परीक्षा के समय मां कृपा देवी बहन के पास ही रुकी थी। परीक्षा खत्म होने के बाद मां अलीगढ़ लौट आई थीं। रविवार रात में मकान मालिक ने सूचना दी की चंचल काफी देर से कमरे से बाहर नहीं निकली थी। खिड़की से झांककर देखा गया तो उसका शव कमरे मे...