महाराजगंज, जुलाई 26 -- बरगदवा, हिंदुस्तान संवाद। बरगदवा लड़की भगाने के मामले में बरगदवां पुलिस ने एक ही गांव के सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दिया है। पीड़ित ने बताया की मेरी बहन ननिहाल के सम्पत्ति पर क्षेत्र के एक गांव में रहती थी । 3 जून को मेरी बहन को आरोपित ने शादी का झांसा देकर कीमती जेवरात सोने की झाली. माला, नथिया व पायल व दस हजार रूपये लेकर बहला फुसला कर भगा ले गया है। सूचना पाकर अपने बहन का खोजबीन शुरू किया परन्तु कहीं पता न चला। आरोपित के घर के सदस्यों से पूछताछ करने पर अपमानित कर के भगा दिए। थानाध्यक्ष योगेन्द्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित सेराज, एस्माइल, एस्माइल की पत्नी,अल्मताज, अल्मतास, मोहन तिवारी,तरिकुन निशा के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर फरार लड़की को बरामद कर आरोपी युव...