बेगुसराय, नवम्बर 13 -- बलिया, एक संवाददाता। गुरुवार को थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर में लड़की भगाने के आरोप में एक युवक को पीट-पीटकर घायल कर देने का मामला सामने आया है। घायल युवक की पहचान थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर निवासी रवीश पासवान के 18 वर्ष के पुत्र गुड्डू कुमार के रूप में कराई गई है। परिजन ने बताया कि पड़ोस के ही लोगों के द्वारा लड़की गायब करने का आरोप लगाकर पीट पीटकर जख्मी कर दिया गया। जिसे इलाज को लेकर परिजन के द्वारा बलिया पीएचसी लाया गया। जहां मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि पीड़ित परिवार के द्वारा आवेदन नहीं दी गई है। आवेदन दिए जाने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...