लखीसराय, सितम्बर 7 -- रामगढ़ चौक, एक संवाददाता। जिले के तेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरी गांव से सूचना के आधार पर शुक्रवार शाम को एसआई रमेश पासवान ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर खैरी गांव निवासी महेश यादव के पुत्र सौरभ कुमार के घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया। थाने पर लाकर उससे पूछताछ की गई। थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि सौरभ कुमार लड़की भगाने के मामले में आरोपी है और वह इस मामले में फरार चल रहा था। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए उसे शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...