आरा, दिसम्बर 29 -- तरारी। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से युवती के अपहरण मामले में आरोपित सहित चार को तरारी पुलिस ने अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष पंकज चौरसिया ने बताया कि अपहरण के आरोपित सिकरहटा थाना क्षेत्र के कुरमुरी निवासी हरेंद्र यादव के पुत्र राजू कुमार को रोहतास जिले से गिरफ्तार किया गया। वहीं शराब के नशे में हंगामा करते बंधवा गांव से बड़कागांव निवासी श्रीराम कुमार, देव निवासी अखिलेश कुमार और करथ गांव से कृष्ण बिहारी तिवारी को गिरफ्तार किया गया। सभी को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...