गिरडीह, दिसम्बर 2 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। नगर थाना पुलिस ने शादी के नियत से लड़की भगाने के आरोपी को सोमवार को अदालत में प्रस्तुत किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया है। जेल गया आरोपी नगर थाना क्षेत्र के मोहलीचुवां निवासी राजकुमार दास उर्फ रजवा है। वहीं लड़की को आवश्यक कागजी प्रक्रिया व मेडिकल जांच के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। बता दें कि शनिवार देर रात को ही भगायी गयी लड़की को आरोपी के साथ नगर पुलिस ने बरामद किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...