एटा, नवम्बर 29 -- एक युवक कार से किशोरी को भगाकर ले जा रहा था। किशोरी के परिजन कार का पीछा रहे थे, इसे देखकर युवक ने कार तो तेजी से दौड़ाना शुरू कर दिया। इस दौरान असंतुलित होकर कार गाय से टकरा गई, जिसमें गाय मर गई। किशोरी के पिता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना निधौली कलां के एक गांव निवासी पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि आरोपी कौशलेन्द्र निवासी नगला डंबर थाना एका फिरोजाबाद की गांव में रिश्तेदारी है। वह गांव में आता जाता रहता था। आरोप है कि 27 नवंबर को आरोपी नाबालिग बेटी को लेकर जा रहा था। बालिका को ले जाते हुए घरवालों ने देख लिया। आरोपी की कार को रोकने का प्रयास किया तो वह किशोरी को छोड़कर भागने लगा। भागते समय गाड़ी ने गाय में टक्कर मार दी। इससे मर गई। आरोपी मौके से भाग गया। जानकारी करने के बाद पीड़ित ने आरोपी के विर...