पलामू, जून 16 -- मेदिनीनगर। शहर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से बालिक लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोप में बिहार राज्य सीतामढ़ी निवासी मसरूर अहमद के विरुद्ध शहर थाना में आवेदन दिया गया है। शहर थाना पुलिस ने बताया कि आवेदन के आरोप में जांच शुरू कर दी गई है। आवेदन के अनुसार लड़की रविवार को सुबह 50 हजार नगद, गहना व लैपटॉप लेकर निकली थी जो अब तक वापस नहीं लौटी है। उसे खोजने का हर संभव प्रयास किया गया पर अब तक कुछ पता नहीं चला। लड़की के परिजनों ने बताया कि काफी दिनों से मसरूर अहमद लड़की से इंस्टाग्राम व फेसबुक से बात किया करता था। आशंका है कि उसी ने बहला फुसलाकर लड़की को भगाया होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...