पलामू, अप्रैल 29 -- मेदिनीनगर। शहर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से करीब एक सप्ताह पूर्व लड़की को भगाकर ले जाने के आरोप में बिहार राज्य के किशनगंज जिले के आधाम थाना क्षेत्र के सड़कपुरा गांव निवासी 32 वर्षीय एहरार राही को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया है। मेदिनीनगर शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि लड़की के पिता के आवेदन के आलोक में मामला दर्ज आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। लड़की का बयान अदालत में पंजीकृत करवाया गया है। करीब एक सप्ताह पहले लड़की के पिता ने गुमशुदगी का आवेदन दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...