अलीगढ़, अक्टूबर 7 -- जवां। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उसने कहा है कि उसकी भांजी उसके यहां रह रही थी, जिसे गांव का ही रहने वाला माधव पूरी पुत्र मुन्ना पूरी बहला फुसला कर ले गया। आरोप है कि वह भांजी के साथ में एक लाख रुपये, दो सोने को चेन, एक पेंडल, दो अंगूठी, एक मंगलसूत्र साथ ले गया है। लड़की के मामा का आरोप है कि उसकी भांजी को भगाने में आरोपी माधव की मां रोशनी देवी और उसके भाई संदेश की भी भूमिका संलिप्त है। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...