कौशाम्बी, अप्रैल 27 -- संदीपन घाट थाना क्षेत्र की एक लड़की को अगवा कर दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि लड़की के विरोध करने पर उसकी बेरहमी से पिटाई भी की गई। पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने का आरोप है कि 24 अप्रैल की रात करीब 12 बजे आरोपी संतोष कुमार सरोज पुत्र किशुन सरोज ने उसकी लड़की को घर से अगवा कर लिया। इसके बाद पास में ही स्थित खंडहर में ले जाकर लड़की के साथ दुराचार का प्रयास किया। विरोध करने पर बेरहमी से पिटाई की। चीखने-चिल्लाने पर कहीं भी शिकायत करने पर जान से मार डालने की धमकी देते हुए आरोपी फरार हो गया। घटना से डरी-सहमी पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती बताई तो उनके होश उड़ गए। 25 अप्रैल की सुबह पीड़िता के पिता...