गोरखपुर, अप्रैल 21 -- खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद। खोराबार इलाके रामनगर कड़जहा निवासी दीपू गौड़ और उसके परिवार के खिलाफ युवती के अपहरण सहित अन्य मामले में केस दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है। पुलिस को तहरीर देकर पिता ने बताया है कि गांव का आरोपी युवक दीपू गौड़ मेरी बेटी के मोबाइल पर बातचीत करता था। जानकारी होने पर युवक के परिजनों से मिलकर शिकायत की पर वे लोग उल्टे उसे ही लाठी-डंडा से मारे पीटे। आरोप है कि आरोपी युवक बेटी को रविवार की सुबह करीब 4 बजे बहला फुसलाकर भगा ले गया। खोजबीन करने पर कहीं पता नहीं चला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...