मधुबनी, सितम्बर 24 -- मधुबनवि । कोतवाली चौक से हुए एक लड़की के अपहरण मामले में अपहरणकर्ता को नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दरभंगा जिले के मनिगाछी थाना अंतर्गत जगन्नाथपुर गांव से अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है। नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि अपहरणकर्ता मो. जसीम को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शनिवार को जसीम ने कोतवाली चौक के पास एक मोहल्ला से एक लड़की का अपहरण कर लिया था। अगले दिन अहले सुबह लड़की को सकरी से बरामद कर लिया गया था। लड़की के बयान पर अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...