मधुबनी, अक्टूबर 10 -- लखनौर,निज प्रतिनिधि । आर एस थाना के एक गांव से एक लड़की का अपहरण कर लिया गया।वह 6 अक्टूबर को अपने घर से निकल कर चाचा के घर जा रही थी। एक बाइक पर सवार दो युवकों ने जबर्दस्ती उसे बाइक पर बैठाकर अपहरण कर लिये। इसमें एक और लड़का के शामिल होने की बात बताई जा रही है। अपहर्ता के द्वारा पीड़िता को बाइक पर बैठाते हुए कुछ लोगों के द्वारा देखे जाने की बात परिजनों के द्वारा बताई जाती है।पीड़िता के पिता ने थाना में आवेदन देकर शीघ्र पुत्री को सकुशल वापस लाने के लिए न्याय की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष माया कुमारी ने कहा कि मामले में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...